बोकारो, अक्टूबर 11 -- कसमार प्रखंड के गर्री गांव में शुक्रवार को इस्लाहुल मुस्लेमीन अंजुमन कमेटी ने सदर मो शेरे आलम के नेतृत्व में करीब 100 वर्ष पूर्व पचिया मुसामात द्वारा दान में दी गई भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। जानकारी के अनुसार, गर्री के बखरी मोहल्ला स्थित खाता संख्या 13, प्लॉट संख्या 501, रकवा 31 डिसमिल भूमि पचिया मुसामात की खतियानी संपत्ति थी, जिसे उन्होंने समाजहित में अंजुमन कमेटी को दान किया था। बताया गया कि लगभग 60 वर्षों से गांव के एक परिवार ने 16 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर रखा था। शुक्रवार को ग्रामीणों और कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में इस भूमि को पुनः प्राप्त कर लिया गया। कब्जा मुक्ति के बाद भूमि पर इस्लामिक परंपरा अनुसार कुरानखानी और फातिहाखानी का आयोजन किया गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने शांति और एकता का संदेश देते ह...