हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों के लिए आज 100 शिक्षकों को तैनाती मिलेगी। देहरादून आयोजित कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती पत्र दिए जाएंगे। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने बताया कि 129 पदों के लिए जिले में 386 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंचे थे। जिसमें पहले चरण में 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को फोन पर सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...