नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- डीएसएम फ्रेश फूड्स ने शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को अच्छा मुनाफा कराया है। डीएसएम फ्रेश फूड्स के शेयर 20 पर्सेंट के फायदे के साथ 120 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में डीएसएम फ्रेश फूड्स के शेयर का दाम 100 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट और उछलकर 126 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 100 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले डीएसएम फ्रेश फूड्स के शेयर पहले ही दिन 26 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 59.06 करोड़ रुपये तक का था। 1.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPOडीएसएम फ्रेश फूड्स (DSM Fresh Foods) का आईपीओ टोटल 1.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों का कोटा 0.96 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, गैर संस्थागत नि...