संभल, सितम्बर 21 -- विकासखंड पंवासा के प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के बीच शनिवार को एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार और ग्राम प्रधान विनोद दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में पंवासा ब्लॉक के सभी प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 50 मीटर दौड़ (प्राथमिक स्तर) में बालिक वर्ग में अंजू (धनेटा, सोतीपुरा), बालक वर्ग में संजय (प्राथमिक विद्यालय करेली), 100 मीटर दौड़ (उच्च प्राथमिक स्तर) बालिका वर्ग में लक्ष्मी (कैली), 200 मीटर दौड़ (प्राथमिक स्तर) बालिका वर्ग में खुशबू (पी.एम. श्री विद्यालय अतरासी), बालक वर्ग में संदीप (कम्पोजिट विद्यालय देवापर), 200 मीटर दौड़ (उच्च प्राथमिक स्तर) बालिका वर्ग में गुनगुन (पी.एम. श्री अतरासी), ब...