रिषिकेष, जनवरी 20 -- बसंतोत्सव में जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिताएं मंगलवार को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में हुई। 100 मीटर दौड़ के कनिष्ठ वर्ग में महेंद्र जोशी और वरिष्ठ वर्ग में रंजन ने बाजी मारी। बुधवार को प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ. वाजश्रवा आर्य, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, डीपी रतूड़ी, पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, क्रीडा समिति के संयोजक डॉ. जनार्दन कैरवान, कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र दत्त भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि डॉ. वाजश्रवा आर्य ने कहा कि समिति ने संस्कृत छात्रों के शारीरिक विकास के लिए उनको इतना बड़ा मंच प्रदान किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को जीवन में...