बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक असंतुलन की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। जिले के लगभग 100 परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं, जहां एक शिक्षक के सहारे ही पढ़ाई कराई जा रही है। इनमें नगरीय क्षेत्र के 30 और ग्रामीण क्षेत्र के 70 विद्यालय शामिल हैं। परिषदीय नियमों के अनुसार प्रत्येक 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की तैनाती अनिवार्य है, लेकिन कई स्कूलों में यह मानक पूरा नहीं हो पा रहा है। शहरी क्षेत्र के कई विद्यालय केवल शिक्षा मित्रों के भरोसे संचालित हो रहे हैं, जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी ओर जिले के कुल 2482 परिषदीय विद्यालयों में से कई स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक तैनात हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 52 विद्यालयों में पांच से छह शिक्षक नियुक्त हैं, जबकि वहां छात्र संख्या निर्धारित मानक ...