आगरा, जनवरी 20 -- कल्याणं करोति नेत्र संस्थान गोवर्धन रोड जचौदा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में गंजडुंडवारा कस्बा में नगर पालिका परिसर में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 100 मरीजों ने नेत्रों की जांच के लिए पंजीकरण कराया। इस दौरान नेत्र चिकित्सकों ने अत्याधुनिक मशीनों से रोगियों के नेत्रों का सफल परीक्षण किया। इस दौरान कुल 21 मरीजों के नेत्रों में मोतियाबिन्द मिला। मोतियाबिंद पीड़ित सभी मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए कल्याणं करोति नेत्र संस्थान गोवर्धन रोड जचौदा भेज दिया गया। इन सभी रोगियों का अनुभवी योग्य नेत्र चिकित्सक सफल आपरेशन करेंगे। शिविर में डा. अनुभव उपाध्याय, को ऑर्डीनेटर सुनील कुमार, दीपक सारस्वत, अभिषेक कुमार, रामेश्वर दयाल समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...