मुंगेर, दिसम्बर 31 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। सर्दी का सिमत जारी है। ठिठुरती जिंदगी के बीच गरीबों, असहायों व निर्धन परिवार के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गर्म पकड़े की दरकार दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को ऐसे ही जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने के लिए लायंस क्लब ऑफ लौहनगरी जमालपुर की टीम रविदास टोला व रामपुर बस्ती पहुंची और करीब 100 जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। मौके पर लायन रंजीत प्रसाद, लायन मंजू, लायन गोपाल शर्मा, लायन कमल लाल सिडनी, लायन डॉ. कविता आर लाल, लायन पंकज कुमार, लायन ज्योति और डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब मानव सेवा और शिक्षा का अलख जगाने के लिए हमेशा आगे रहती है। ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ अप्रिय घटना ना हो, इसलिए उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने जमालपुर व जिला...