मुंगेर, जनवरी 11 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आनंदमार्ग प्रचारक संघ के 71 वें स्थापना दिवस पर दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय आनंदमार्ग प्रचारक संघ वलीपुर जागृति, मधु मंजुल, जमालपुर बाबानगर में करीब 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। यहां फ्रांस से आए विदेशी अनुयायियों और आनंदमार्ग प्रचारक संघ के महासचिव आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत, आचार्य मेघदीपानंद अवधूत जी एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण कुमार के हाथों कंबल वितरण हुआ। मौके पर आचार्य मेघदीपानंद अवधूत ने कहा कि आनंदमूर्ति बाबा ने 9 जनवरी 1955 को संघ की स्थापना की थी। संघ ने देश व विदेशों में सेवामूलक कार्यों, मनावतावादी, आध्यात्मिक और दार्शनिक दिशा में कार्य प्रारंभ किया। बाबा की कृपा से उनके आदर्श व विचारों को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम जारी है। मौके पर भुक्ति प्रधान रणजीत, राजेश,...