दुमका, सितम्बर 21 -- 100 केबी टांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड के छोटी रणबहियार पंचायत के छोटी रणबहियार रोनियार टोला में जानकारी के मुताबिक पंकज गुप्ता घर के सामने 100 केबी का बिजली टांसफार्मर विगत एक सप्ताह से जल जाने के कारण दर्जनों बिजली उपभोक्त लालटेन युग में आ गए है। बिजली उपभोक्ता पंकज गुप्ता के अनुसार 100 केबी के पुराना मरम्मत वाला बिजली टांसफार्मर लगा देने तथा ज्यादा लोड होने के कारण टांसफार्मर जल गया। उन्होंने बताया कि यहां 100 के जगह 200 केबी का बिजली टांसफार्मर लगने से सही रुप से सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली मिल पाएगा। अन्य लोगों ने बताया दशहरा जेसे पर्व पर बिजली नहीं रहने से दुर्गा पूजा त्योहार फीका पड़ने लगा है। छात्रों को पठन पाठन में भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। लोगों ने विधायक डॉ...