नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- चक्रवाती तूफा 'मोंथा' मंगलवार को ही तट से टकराने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में मछलीपटनम और कलिंगापटनम के बीच काकीनाड़ा में तूफान तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि आंध्र प्रदेश में तूफान का असर सबसे ज्यादा देखा जाएगा। इसके बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान असर दिखाएगा। कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती तूफान का असर देश के बड़े हिस्से में दिखाई दे रहा है। यूपी में भी घने बादल छाए हैं और रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।अभी कहां है चक्रवात जानकारी के मुताबिक चक्रवात मंगलवार की शाम तक आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा और इसकी स्पीड 90 से 100 किमी प्रतिघंटे होगी। इसके बाद चक्रवात की गति कम हो जाएगी और यह ओडिशा की ओर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने बताा कि चक्रवात चेन्नई से 420 किलोमीटर और विशा...