नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- इंडियन मार्केट में एक जबर्दस्त टीवी की एंट्री हुई है। यह टीवी Acerpure India ने लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए टीवी का नाम Nitro Z Series 100-inch QLED TV है। कंपनी के इस लेटेस्ट टीवी की कीमत 2,59,999 रुपये है। यह टीवी सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस टीवी में आपको 100 इंच के डिस्प्ले के साथ पावरफुल रैम और दमदार डॉल्बी साउंड मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इस टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।Nitro Z Series 100-inch QLED TV फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नाइट्रो जेड सीरीज में 100 इंच का QLED पैनल है जिसका नेटिव रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डॉल्बी विजन और HDR10 को सपोर्ट करता है। इसमें फिल्म मेकर मोड भी दिया गया है। डिस्प्ले का ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स का है। ऐप यूज और कॉन्टेंट एक्सेस के लिए यह टीवी 3GB रैम और...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.