बदायूं, जुलाई 15 -- शासन स्तर से स्टंटिंग वाले केंद्रों को चिन्हिंत कराया गया है। अब उन केंद्रों के सुधार एवं बच्चों की सेहत के सुधार को लेकर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विशेष मापन एवं निगरानी अभियान चलाया गया है। इसके तहत जांच करने एवं सूची तैयार करने को लेकर नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं जो जांच करेंगे और जिला प्रशासन को रिपोर्ट करेंगे। यह रिपोर्ट शासन तक भेजी जायेगी। सोमवार को शासन के निर्देश के बाद डीएम अवनीश कुमार राय ने पत्र जारी किया है। जिसमें जिला कार्यक्रम विभाग की ओर से शासन के मानक के अनुसार चिन्हिंत किये गये आंगनबाड़ी 100 केंद्रों पर नोडल अधिकारी नामित किये हैं। इनकी सूची जारी करते हुए नामित नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि 15 जुलाई को जनपद भर में विशेष मापन एवं निगरानी अभियान चलाया जायेगा। जिसमें बच्चे का वजन, लंबा...