नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर इसे यादगार बना दिया। आयरलैंड के खिलाफ ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में रहीम ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर एक खास क्लब में जगह बना ली है। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज ने पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए। वह रिकी पोंटिंग के बाद 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टेस्ट इतिहास में केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। 100वें टेस्ट की पहली पारी में रहीम ने शतक लगाया और वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पों...