पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ का समापन हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक सरोकारों से जुडे दिनेश आर्य व प्रधानाचार्या विमला रावत ने दीप जलाकर किया। जगत सिंह पांगती कन्या बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित अण्डर-14 बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संध्या व बालक वर्ग में हर्षित पंचपाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ममता राठौर व नीरज ने पहला, लंबी कूद प्रतियोगिता में यामिनी ने पहला स्थान हासिल किया। अण्डर 19 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नीलम व सौरभ सिंह ने पहला, 200 मीटर दौड़ में नीलम ने पहला स्थान प्राप्त किया। पांच किलोमीटर दौड़ में योगेश कुमार ने पहला, 800 मी0 दौड़ में संदीप कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विजे...