मोतिहारी, जून 15 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका रूपहारा पथ के दिन बहुरने वाले है। पथ मरम्मती को लेकर शुक्रवार से मोटरेबल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पथ की मरम्मती हो जाने से लोगों को बड़ी सहुलियत होगी। यह पथ काफी जर्जर हो चुकी थी। करीब 10.58 करोड़ रूपये की लागत से इसका कायाकल्प होनेवाला है। पथ मरम्मती कार्य का निरीक्षण शनिवार को एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने किया। उन्होंने बताया कि ढाका से रूपहारा तक इस पथ की लम्बाई 3.6 किलोमीटर है, जिसकी मरम्मती होनेवाली है। यह पथ साढ़े पांच मीटर चौड़ी और पीसीसी होगी। पथ मरम्मती का कार्य शुरू हो चुका है और बरसात पूर्व पथ मरम्मती का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। चाहे वह सड़क हो, बिजली हो या स्वास्थ्य सेवा हो। इस क्षेत्र में भारतमाला परियोजना ...