अलीगढ़, सितम्बर 12 -- गोरई (अलीगढ़), संवाददाता। बरेली-मथुरा हाईवे पर हाथरस के व्यापारी के मुनीम से दिनदहाड़े हुई 10.40 लाख रुपये की लूट पुलिस की अब तक की जांच में संदिग्ध लग रही है। पुलिस के सवालों में ही मुनीम उलझ गया है। वहीं, सीसीटीवी में कहीं कोई कार नहीं दिखी, बल्कि एक संदिग्ध बाइक नजर आई है, जो मुनीम के भाई की है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। हाथरस के चामड़ गेट शिव कॉलोनी निवासी नितिन अग्रवाल और बुर्ज वाला कुआं निवासी अंकित अग्रवाल की साझेदारी में ढकपुरा में पीतल स्क्रैप की फैक्ट्री है। यहां हाथरस के कंचन नगर निवासी दीपक तीन साल से काम कर रहा है। गुरुवार दोपहर को दीपक बैग में 10 लाख 40 हजार रुपये लेकर बाइक से मथुरा के लिए निकला था। उसने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जवार टोल प्लाजा से तीन किलोमीटर आगे पीछे से ...