भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू प्रशासनिक भवन में बुधवार को सुबह से शाम तक गहमागहमी की स्थिति रही। दरअसल कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा योगदान के बाद पहली बार सुबह 10.20 बजे ही विवि पहुंच गए। वे सीधे अपने चैंबर पहुंचे। इसके बाद कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे द्वारा पहले से तैयार पेंशन से जुड़ी फाइलों का निपटारा शुरू कर दिया। इस दौरान विवि के एफए और एफओ भी कक्ष में मौजूद रहे। फाइलों का निपटारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत किया गया। जिन फाइलों पर ऑर्डर ना देकर पूर्व कुलपति द्वारा डिस्कस लिखा गया था। उसका निपटारा किया गया। 150 से ज्यादा लंबित फाइलों का निपटारा किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. झा ने कई लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। हालांकि फाइलों के निपटारे के कारण वे किसी को ज्यादा समय नहीं दे रहे थे। वहीं उन्ह...