नई दिल्ली, जनवरी 23 -- सिट्रोन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई कार एयरक्रॉस एक्स मैक्स टर्बो फाइव-सीटर और C3 लाइव (O) लॉन्च कर दी हैं। साथ ही, कंपनी ने ऑफिशियली इन दोनों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। दोनों मॉडल सिर्फ बुकिंग के आधार पर ही मिलेंगे, जिनका प्रोडक्शन कन्फर्म कस्टमर ऑर्डर के हिसाब से होगा। सिट्रोन एयरक्रॉस एक्स मैक्स टर्बो को एयरक्रॉस रेंज के कम्फर्ट-फोकस्ड कॉन्फिगरेशन के तौर पर पेश किया गया है। चलिए इन दोनों कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से जानते हैं। इसमें 5-सीट लेआउट है जिसमें दूसरी रो में ज्यादा जगह है, जिसमें 60 mm का अतिरिक्त नी रूम शामिल है। पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को इंटीग्रेटेड कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और तीन-स्टेप रिक्लाइनिंग सीटबैक भी मिलता है। यह वैरिएंट पोलर व्हाइट, डीप फॉरेस्ट ग्रीन और पर्...