कटिहार, जून 8 -- कटिहार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुकों की पहचान को लेकर कटिहार जिले में भौतिक सत्यापन की रफ्तार चिंताजनक रूप से धीमी है। जिला कृषि कार्यालय की 6 जून की रिपोर्ट के अनुसार 10,259 किसानों में से सिर्फ 2,763 का सत्यापन पूरा हो पाया है, जबकि 7,496 किसान अब भी योजना से वंचित हैं। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा जारी पत्र में 6 प्रखंडों में फलका, कुरसेला, मनसाही, डंडखोरा, कोढ़ा और आजमनगर को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया गया है, जहां या तो सत्यापन शून्य रहा या फिर बेहद असंतोषजनक। फलका, कुरसेला और मनसाही प्रखंडों में तो एक भी किसान का सत्यापन नहीं हुआ है। प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम जिला कृषि पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा है कि सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण म...