गोंडा, दिसम्बर 31 -- उमरीबेगमगंज, संवाददाता । स्थानीय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। थाना कटरा बाजार की हुकुम तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा है । गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गुलशन सिंह पुत्र श्रीचन्द सिंह, निवासी ग्राम बरौली पुरे कलहंसन पुरवा, थाना उमरी बेगमगंज, जनपद गोण्डा (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना कौड़िया, जनपद गोण्डा में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी को रामपाल हाता तिराहा, कलहंसन पुरवा, मौजा बरौली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बा...