सिरोही, अक्टूबर 28 -- राजस्थान के सिरोही जिले के रिको थाना क्षेत्र में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बताया जाता है कि गुजरात के 5 सैलानियों ने एक रेस्टोरेंट में लजीज खाने का लुत्फ उठाया और 10,900 रुपये का भारी-भरकम बिल चुकाए बिना ही मौके से रफूचक्कर हो गए। हालांकि रास्ते में ही उनके साथ कांड हो गया और वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। जाम में फंसने के कारण उनको रेस्टोरेंट मालिक द्वारा पकड़ लिया गया। एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला समेत गुजरात के पांच सैलानियों का एक समूह राजस्थान के सिरोही के पास सियावा इलाके में स्थित 'हैप्पी डे होटल' में ठहरा था। इन सैलानियों ने ढेर सारी लजीज चीजें ऑर्डर कीं और भरपेट खाना खाया। बताया जाता है कि इन सभी के खाने बिल 10,900 रुपये आया। इस बिल को चुकाने का समय आया तो उन्होंने मौके से रफूचक्कर होन...