बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो प्रतिनिधिl वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड की 25वीं राज्य स्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का समापन मंगलवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नावाडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार हेंब्रम रहे। उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता में जनजाति व ग्रामीण प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास व खेल भावना देखने को मिला l यह प्रतियोगिता युवाओं के उज्जवल भविष्य कि दिशा में एक सशक्त कदम हैl मुख्य वक्ता धनंजय सिंह, महामंत्री, वनवासी कल्याण केंद्र, विशिष्ट अतिथि रिझु कश्यप, उपाध्यक्ष, वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड,विशिष्ट अतिथि रंजीत वर्णवाल, संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बोकारो महानगर,विशिष्ट अतिथि बीणा गुप्ता,दीपक गुप्ता, अध्यक्ष, आयोजन समिति व आयोजन समिति के सचिव अनिल कुमार की उपस्थि...