नई दिल्ली, जून 10 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। पावर कंपनी के शेयर मंगलवार को 11 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 72.26 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर मंगलवार को 10 साल से ज्यादा की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर नवंबर 2014 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है, कंपनी के शेयर इस अवधि में 17 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। एक महीने में 67% से ज्यादा उछल गए शेयरअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर एक महीने में 67 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पावर जेनरेशन कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 42.77 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 जून 2025 को बीएस...