मथुरा, दिसम्बर 19 -- चैतन्य विहार स्थित अपना घर आश्रम में 10 साल बाद अपने पुत्र को स्वस्थ एवं कुशल हालत में देखकर मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे । वर्षों से बिछड़े अपने पुत्र से मिलने के बाद मां ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। आश्रम अध्यक्ष धन्नाराम जांदू ने बताया कि 16 मई 2015 को हरीश नामक बालक का रेस्क्यू रेलवे स्टेशन पर बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। बालक को जिला बाल कल्याण समिति में भर्ती किया गया। इसके उपरांत पटना व लखनऊ भेजा गया। लखनऊ बाल कल्याण समिति में हरीश के बालिग होने के उपरांत सेवा एवं उपचार के लिए अपना घर आश्रम भरतपुर में भर्ती किया गया। 28 अगस्त 2021 को हरीश को वृंदावन के आश्रम स्थापना के समय स्थानांतरण किया गया। जहां डॉ रंजीत चौधरी के इलाज एवं सेवा साथियों द्वारा की गई ईश्वरीय सेवा के उपरांत हरीश की काउंसलिंग की गई...