नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Shanti Educational Initiatives share: स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एजुकेशन सेक्टर की कंपनी- शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव्स के शेयर की रफ्तार तो सुस्त है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 170 रुपये के स्तर पर है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 63.15 रुपये और 52 हफ्ते का हाई 200 रुपये है। अब कंपनी ने एक अधिग्रहण का भी ऐलान किया है।शेयर परफॉर्मेंस, स्प्लिट शांति एजुकेशनल ने कॉर्पोरेट एक्शन के तौर पर 1:10 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इसके तहत एक इक्विटी शेयर को 10 शेयरों में बांटा गया थ। इससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयर की लिक्विडिटी बढ़ गई। इसका असर यह रहा कि 2016 में आईपीओ के समय Rs.90 प्रति शेयर के भाव पर किए गए न्यूनतम रिटेल निवेश Rs.1.44 लाख (1,600 शेयर) की वै...