मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की जिला इकाई ने शुक्रवार को बीएमपी-6 दुर्गापुरी में जिलाध्यक्ष रविशंकर चैनपुरी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की जयंती मनाई। इस दौरान कॉन्फ्रेंस ने सम्मान समारोह का भी आयोजन किया। इसमें दस समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। संचालन कृष्णा मुरारी प्रसाद सिन्हा एवं धन्यवाद राजीव कुमार ने किया। इस दौरान पूर्णेन्दु कुमार सिन्हा, जयप्रकाश सहाय, सुधीर कुमार सिन्हा, यदुवीर श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा, दिलीप कुमार, रूपा सिन्हा एवं ई. केदारनाथ प्रसाद को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...