नोएडा, सितम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले की दादरी, सदर और जेवर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 150 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दादरी तहसील में एसडीएम अनुज नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से सात शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया। वहीं सदर तहसील में एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनीं। सात शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जेवर तहसील में एसडीएम अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। यहां 48 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...