जहानाबाद, जनवरी 16 -- रतनी, निज संवाददाता। 10वीं सब जूनियर राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में शकुराबाद के गौतम कुमार एवं खुशी कुमारी का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है। दोनों बिहार टीम के साथ 16 से 21 जनवरी तक उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस मौके पर बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव डॉ पंकज कुमार ज्योति, जहानाबाद रग्बी एसोसिएशन के सचिव गौतम कुमार, अध्यक्ष सचिन कुमार, सह सचिव प्रदीप प्रकाश, कोच विकास कुमार, प्रकाश कुमार, विक्रम कुमार सहित कई लोगो ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में खुशी और गौतम अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बार भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जिससे की बिहार टीम एक बार फिर से अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना खिताब बचाने में सफल रहें। ...