मधुबनी, दिसम्बर 21 -- पंडौल। निजी स्कूल से घर के लिए निकला छात्र लापता है। जिसको लेकर सकरी थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। छात्र के पिता सुजीत कुमार ठाकुर ग्राम नरपतिनगर थाना सकरी में शिकायत किया है। जिसमें बताया गया है कि छात्र हर्षित कुमार ठाकुर उम्र 15 वर्ष एक निजी स्कूल से घर के लिए निकला था। उससे स्कूल को बताया था कि घर में कुछ जरूरी काम है। मगर वह घर नहीं पहुंचा। इस संबंध में पुलिस ने बताया की जांच में पता चला है की वह घर जाने का बोल कर सकरी जंक्शन पहुंच गया। जहां से वह मुंबई तक जाने वाली ट्रेन पवन एक्सप्रेस में चढ़ गया। जिसके बाद उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। मामले के अनुसंधान कर्ता दीपू कुमार ने बताया की छात्र को खोजने और घर लाने के लिए सभी तंत्रों का उपयोग इया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...