प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- रानीगंज। तहसील क्षेत्र के चंदेले पुर गांव में 10 वर्षों से चकमार्ग संख्या 132 को गांव के कुछ लोगों ने विवादित दिखाते हुए स्थगन आदेश लिया था। जिसके कारण गांव के दो दर्जन से अधिक परिवारों का आवागमन बाधित था। नायब तहसीलदार शिवगढ़ अंकित सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर लेखपाल अमित यादव, राजस्व निरीक्षक राकेश सिंह, सहित पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पैमाइश कर करके चकमार्ग की संख्या 132 को खाली करवाया। इस मार्ग से आने जाने वाले अमरनाथ, राधेश्याम, मदन, लक्ष्मण, लालता प्रसाद, अशोक कुमार सहित दो दर्जन से अधिक परिवारों का आवागमन जारी हो जाएगा। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रियांशु राय, ग्राम प्रधान रमाकांत गुप्ता, विकास, राजेश यादव सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...