जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर। देशभर में डायबिटीज के 10 लाख मरीजों का ब्लड प्रेशर जांच के लिए चलाए जा रहे एक सप्ताह का अभियान आज रविवार को समाप्त हो जाएगा। डायबिटीज की विशेषज्ञ डॉक्टरों के संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि देशभर में डायबिटीज के मरीजों में से कितने लोगों को ब्लड प्रेशर की भी शिकायत है का अनुमान लगाया जाएगा। इसके लिए देशभर में करीब 10 लाख मरीजों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए सभी डॉक्टरों को निर्देशित किया गया था। 8 जून तक एकत्र किए गए रिपोर्ट के आधार पर संगठन अपनी रिपोर्ट तैयार कर जारी करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...