जामताड़ा, सितम्बर 25 -- 10 लाख नगदी सहित दो हिस्ट्रीशीटर साइबर अपराधी गिरफ्तार - साइबर अपराधियों को एसपी ने दी खुली चेतावनी, कहा संपत्ति जब्त करने की दिशा में शुरू कर दी गई है कार्रवाई जामताड़ा, प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों को जामताड़ा एसपी ने खुली चेतावनी दी है कि आखिरी मौका है अपराध छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं, अन्यथा उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। एसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ भी कर दी गई है। साइबर अपराधियों के लिए यह चेतावनी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। बता दें कि दो हिस्ट्रीशीटर साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद संगठित होकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे। इसी कड़ी में दोनों की गिरफ्तारी नगदी, लैपटॉप एवं अन्य सामानों के साथ की गई है। साइबर था...