नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Penny Stock: 10 रुपये से कम के शेयर जूलियन एग्रो इंफ्राटेक में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। जूलियन एग्रो इंफ्राटेक के शेयर मंगलवार को BSE में 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 9.89 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। जूलियन एग्रो इंफ्राटेक 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। शेयर का बंटवारा कर चुकी है कंपनीजूलियन एग्रो इंफ्राटेक अपने शेयर का बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा है। जूलियन एग्रो इंफ्राटेक ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है। इस साल अब तक कंपनी...