इंदौर, जून 19 -- इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक 10 रुपये का नोट पुलिस के लिए बड़ा सुराग बन गया है। इस नोट की तस्वीर ने न केवल हवाला के काले कारोबार की परतें खोलीं, बल्कि इस सनसनीखेज मामले को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया। अब इस मामले में सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी पर भी शक की निगाहें में आ गया है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों के अनुसार, ये पूरा केस हवाला के कारोबार से जुड़ा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। लेकिन इस मोड़ से ये मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती दिख रही है।10 रुपये का नोट बना बड़ा सुराग न्यूज-18 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाहा के मोबाइल से पुराने 10 रुपये के फटे नोटों की तस्वीरें मिलीं, जो हवाला लेन-देन में सबूत के तौर पर इस्तेमाल ह...