बेगूसराय, जून 8 -- बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में एनएच-31 स्थित सदानंदपुर ढाला के पास जयंती पेट्रोल पंप पर शनिवार को बदमाशों के द्वारा गोलीबारी की गई। घटना की सूचना मिलते ही बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी व थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि 10 रुपए के विवाद में बदमाशों ने पंप कर्मियों से मारपीट कर फायरिंग की है। घटनास्थल से 5 खोखा बरामद किया गया है। अपराधियों की पहचान की जा रही है, बदमाश जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ ही पुलिस पंप के कर्मियों से पूछताछ कर रही है। घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद दो लड़के पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने पहुंचे। पेट्रोल कम देने को लेकर दोनों लड़के नोजलमैन डंड...