अररिया, अक्टूबर 12 -- अररिया, निज संवाददाता दस माह पूर्व हुए हत्या मामले के एक आरोपी को नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी दियारी वार्ड संख्या 10 का रहने वाला कन्हैया महतो है। यहां बता दे कि दस माह पूर्व दियारी के मक्का खेत में घास काटने गई महिला की गला रेतकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया था। मृतिका के पिता जाकिर ने नगर थाना में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।इसी मामले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...