रामपुर, जनवरी 13 -- सोमवार को करीब दस माह बाद हुई नगर पालिका की बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक शुरू होने के साथ ही तमाम मुद्दों पर कुछ सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सभासद अपने द्वारा पूर्व में दिए गए प्रस्तावों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे थे। बावजूद इसके 41 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। सोमवार की सुबह में पालिका छावनी में तब्दील हो गई। सभासदों, पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों और मीडिया कोही अंदर जाने दिया। पालिकाध्यक्ष सना मामून शाह और अन्य अधिकारियों द्वारा सही जवाब न देने पर करीब 27 सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और वह हाल से चले गए। इसके बाद केवल 15 सभासदों की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई, हालांकि कुछ देर बाद नौ सभासद फिर बैठक में पहुंच गए। इसके बाद सभासदों ने शहर के विकास का मुद्दा उठाया। करीब 27 सभासद बैठक का बहिष्क...