मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि सुबह 10 बजे से पहले और 3:30 के बाद कोई स्कूल नहीं चलेगा। भीषण ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने एहतियातन यह निर्णय लिया है। डीएम ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय प्रबंधन अपने-अपने संस्थानों में इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का पुनः निर्धारण सुनिश्चित करेंगे। हालांकि, प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित की जाने वाली विश...