दिल्ली, अगस्त 13 -- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए ट्रैफिक विभाग ने कहा कि कल रात 10 बजे, यानी गुरुवार की रात 10 बजे के बाद राजधानी में किसी भी तरह के व्यवसायिक वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसकी घोषणा करते हुए पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा ये प्रतिबंध लाल किले पर व्यवस्थाएं पूरी होने तक लागू रहेंगी। उन्होंने बताया कि राजघाट की ओर जाने वाली रिंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां सिर्फ वीआईपी पास वालों को ही एंट्री मिलेगी। पिछले हफ्ते लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम चरण की तैयारियों पर चर्चा के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पर दो बैठकें हुईं। इस...