गुड़गांव, जनवरी 14 -- - सेक्टर-14 गुरुग्राम बना मेगा प्लेसमेंट फेयर का गुरुग्राम,संवाददाता। सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज को वर्ष 2026 के गुरुग्राम डिवीजन मेगा प्लेसमेंट फेयर के लिए आधिकारिक रूप से नोडल संस्थान नियुक्त किया गया है। इस मेगा प्लेसमेंट फेयर का उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक स्ट्रीम के छात्रों को रोजगार और प्लेसमेंट के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना तथा उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच मजबूत तालमेल स्थापित करना है। प्रिंसिपल डॉ. जितेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा प्लेसमेंट फेयर का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। यह एक उच्च प्राथमिकता वाली पहल है, जिसमें गुरुग्राम डिवीजन के कुल 9 सरकारी कॉलेज भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टर-14 को नोडल सेंटर बनाए जाने का निर्णय कॉलेज की पूर्व में बड़े शैक्षणिक और व्यावसायिक आयोजनों क...