सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। जिले में पुलिस ने अपराधियों की चौतरफा घेराबंदी की है। बीते एक माह में पुलिस ने 10 अपराधियों पर गुंडाएक्ट लगाई गई। इसके साथ ही 26 अपराधियों की हिस्ट्रशीट खोली गई। इसी तरह चार नए गैंग चिंहित किए गए। 54 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। अलग-अलग मामलों में 18 अपराधियों को जिला बदर किया गया। इसके अलावा एक माह में 13 अपराधियों को न्यायालय में सशक्त पैरवी कर सजा दिलवाई है। दरअसल, पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन अंधकार से उजाले की ओर चला रखा है, जिसके तहत लगातार मादक पर्ग्थ तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। एक माह में पुलिस चरस, स्मैक, अफीम, डोडा पोस्त, नशीली गोलियों के साथ 54 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा 10 अपराधियों पर गुंडाएक्ट लगाई गई। इसके साथ ही 26 अपराधियों की हिस्ट...