जमशेदपुर, दिसम्बर 26 -- जमशेदपुर । तापमान में लगातार बदलाव के साथ-साथ अब शीतलहरी भी शुरू हो गई है। यही कारण है कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान घटकर 10 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। लेकिन उसके बाद के दो-तीन दिनों में तापमान में फिर से वृद्धि होगी। वैज्ञानिकों ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले दिनों में कोहरा भी बढ़ सकता है। शुक्रवार को सुबह से ही ठंडी हवा चल रही है जिसके कारण सुबह के तापमान में गिरावट आई है और पारा नीचे गया है इस तरह की शीतलहरी अभी अगले दो दिन और चलने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...