चतरा, जुलाई 13 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान चतरा मे 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार हो गया। समापन जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा किया गया । आरसेटी निदेशक बसंत कुमार ने सभी 29 प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना संदेश देते हुए जल्द स्वरोजगार शुरू करने को कहा। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। बताया गया कि व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण की आवश्यकता हो तो ऋण आवेदन अवश्य भरने की सलाह दी गई, जिसमे प्रक्षिशु ने अलग अलग बैंको के माध्यम से लोन के लिए आवेदन दिए हैं। आरसेटी निदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि सेटलमेंट होने तक फॉलो अप किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान से संकाय राजीव रंजन कुमार, पिंटू कुमार वर्मा, क...