बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस अभियान के दौरान पिछले 10 दिनों में 28 हजार ऐसे मतदाताओं को रोलबैक किया गया, जिन्हें किन्हीं कारणों से बीएलओ ने एएसडीडी की सूची में डाल दिया था। विशेष प्रगाढ़ अभियान की तिथि बढ़ने के साथ ही इन मतदाताओं को खोज लिया गया, जिससे वे मूल मतदाता सूची में शामिल हो गए। विशेष अभियान के तहत छह दिसंबर को अब्सेंट, शिफ्टेड, डेड, डबल और अदर की श्रेणी में शामिल तीन लाख 40 हजार 667 मतदाताओं में 27 हजार 699 मतदाताओं को खोज लिया गया है। यह काफी संख्या है, जिन्हें रोलबैक करते हुए वापस मतदाता सूची में शामिल करते हुए उनके डाटा को सत्यापित कर दिया गया है। अभी भी जिले में तीन 12 हजार 968 मतदाता एएसडीडी की श्रेणी मे...