नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Stock Split: पेनी स्टॉक Space Incubatrics Technologies Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के Space Incubatrics Technologies Ltd के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भी आलान कर दिया है। जोकि इसी हफ्ते है।किस दिन है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में Space Incubatrics Technologies Ltd ने बताया है कि बोर्ड ने शेयरों के बंटवारे की मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 19 दिसंबर को कंपनी के शेयर एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेंगे। यानी इस दिन पेनी स्टॉक को 10 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। यह भी पढ़े...