नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Penny Stocks: पेनी स्टॉक वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स (Welcure Drugs & Pharmaceuticals) ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा कर दी है। इस जानकारी के सामने आते ही निवेशक इस स्टॉक को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। बता दें, कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद पेनी स्टॉक का भाव बीएसई में 10.59 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।10 टुकड़ों में बंटेगा पेनी स्टॉक 11 अगस्त को एक्सचेंज को दी जानकारी में वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। यह भी पढ़ें- Q1 रिजल्ट के बाद ...