काशीपुर, जून 9 -- काशीपुर। कटघर-काशीपुर रेलखंड पर मशीन के द्वारा काम किए जाने के चलते दो ट्रेनों को री शेड्यूल कर चलाया जाएगा। जिसके चलते दोनों ही ट्रेन 50 मिनट री शेड्यूल होकर चलेंगी। सोमवार को इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रब संजीव शर्मा ने बताया कि कटघर-काशीपुर रेलखंड के पीपलसाना, रोशनपुर, अलीगंज में 10 जून से 31 अगस्त तक मशीन के द्वारा रेल पथ पर कार्य किया जाएगा। जिसके चलते सुबह 11.35 बजे से 15.35 बजे तक चार घंटा यातायात बंद रहेगा। मुरादाबाद से काशीपुर आने वाली गाड़ी संख्या 65307 व रामनगर से मुरादाबाद को जाने वाली गाड़ी संख्या 65306 लगभग 50 मिनट री शेड्यूल होकर चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...