पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 10 जून तक लगातार आसमान में बादल रहेंगे और बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे जबकि 11 जून को भारी वर्षा के आसार बताए गए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी महसूस होगी। हवा का रुख पुरवइया होगा। इधर गुरुवार को दिन के पहले पहर और शाम के वक्त हल्की वर्षा हुई जिसका परिमाण 2 मिली मीटर बताया गया। वर्षा के कारण सुबह की आद्रता 82 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 73 फ़ीसदी रही जबकि अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कैसा रहेगा शुक्रवार मौसम के एक अन्य समाचार के अनुसार पूर्णिया और आसपास के जिलों में 6 जून को मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार जिलों में आंधी-तूफान...