गांधीनगर, जनवरी 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे, इस दौरान वह ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे। देश के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक इस मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' की शुरुआत हुई। यह पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान पीएम भी इस पर्व में शामिल होंगे। यह पर्व खुद प्रधानमंत्री और सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार ही सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार साल पूरा होने पर मनाया जा रहा है। इसे मनाने का उद्देश्य यह है कि भावी पीढ़ी तक सनातन संस्कृति की अविरलता और जीवटता का संदेश पहुंचाया जा सके। इस बारे में पीएम का कहना है कि यह महोत्सव केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि सोमनाथ के एक हजार वर्षों के संघर्ष, बलिद...